Lava के बारे में पिछले हफ्ते ही हमने एक खबर पब्लिश की थी जिसमें बताया गया था कि यह भारतीय मोबाइल कंपनी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक नया दांव चलने की फिराक में है। जानकारी मिली थी कि कंपनी देश में 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जो स्पेसिफिकेशन्स और स्टाईल के मामले में बेहद ही शानदार होंगे लेकिन लावा इस फोंस की कीमत बेहद ही रखेगी। वहीं आज कंपनी ने बता दिया है कि लावा मोबाइल्स के स्मार्टफोंस की यह नई खेप आने वाली 7 जनवरी को बाजार में पेश कर दी जाएगी।
Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर टीज़र वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि कंपनी आने वाली 7 जनवरी को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने वाली है और इस ईवेंट के मंच से कंपनी के नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। कंपनी ने हालांकि लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के नाम को अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन टीज़र के जरिये लावा ने यह जरूर कहा है कि इस लॉन्च के बाद इंडियन स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़े बदलाव होंगे।
The day when Smartphone industry will never be the same again#AbDuniyaDekhegi #ProudlyIndian pic.twitter.com/3bhzsKOmV3
— Lava Mobiles (@LavaMobile) December 28, 2020
प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को लावा कंपनी सिर्फ स्मार्टफोंस ही नहीं बल्कि अन्य मोबाइल एक्सेसरीज भी पेश कर सकती है और इनमें एक स्मार्ट फिटनेस बैंड भी शामिल होगा। नए लावा स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी बेचा जाएगा जो देश में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसी चीनी कंपनियों को टक्कर देंगे।
कीमत होगी 20 हजार से कम
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले महीने एक वर्चुअल इवेंट के दौरान अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, कीमत को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि लॉन्च किए जाने वाले 4 फोन्स की कीमत 20,000 से कम होगी।
चाइनीज कंपनियों को टक्कर
Lava Mobiles अगर इंडिया में दमदार स्पेसिफिकेशन्स और शानदार लुक वाले स्मार्टफोन 20 हजार रुपए से कम के बजट में पेश करती है तो मोबाइल यूजर्स की एक बड़ी संख्या है जो इस देसी इंडियन कंपनी को प्राथमिकता देगी। लावा द्वारा शेयर किए टीज़र ने तो यह ईशारा कर भी दिया है कि कंपनी शाओमी-रियलमी जैसी चाइनीज कंपनियों को चुनौती देने के लिए कमर कस चुकी है। लावा ने इस टीज़र में ‘अब दुनिया देखेगी’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए चीनी कंपनियों को चुनौती दी है।
0 Comments