नयी दिल्ली। वीआई (जिसे पहले वोडाफोन आइडिया के नाम से जाना जाता था) फ्री में 50 डेटा दे रही है। मगर ये फ्री डेटा सभी को नहीं मिलेगा। दूसरी बात आपको ये डेटा एक प्लान के साथ मिलेगा। वीआई 1499 रु का प्रीपेड रिचार्ज कराने वाले कुछ चुनिंदा ग्राहकों को एक्स्ट्रा 50 जीबी हाई स्पीड डेटा दे रही है। इससे इन चुनिंदा ग्राहकों को 1499 रु वाले प्लान में कुल 74 जीबी डेटा मिलेगा। वैसे इस प्लान में सामान्य तौर पर 24 जीबी डेटा मिलता है।
क्या है 1499 रु वाले प्लान के बेनेफिट
ये प्रीपेड प्लान आम तौर पर 24 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ आता है। साथ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होती है। वीआई के 1,499 रु वाले प्रीपेड प्लान भी वीआई मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस भी मिलेगा, जिससे आपको ऑरिजिनल वेब सीरीज, टीवी शो, फिल्में और लाइव टीवी चैनलों का कलेक्शन मिलेगा।
कैसे मिलेगा फ्री डेटा
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार वीआई चुनिंदा यूजर्स को 1499 रु वाले प्लान में अतिरिक्त 50 जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रही है। ये डेटा वीआई ऐप के माध्यम से ऑफर किया जा रहा है। हालांकि कुछ मामलों में कंपनी एसएमएस के माध्यम से ग्राहकों को नए ऑफर के बारे में बता भी रही है। अतिरिक्त डेटा के साथ इस प्लान में कुल डेटा लिमिट 24 जीबी से 74 जीबी तक पहुंच गया है। इसमें 365 दिनों के लिए असीमित वॉयस कॉल और साथ ही 3,600 एसएमएस शामिल हैं।
सीमित अवधि के लिए हो सकता है ऑफर
बता दें कि दिल्ली सर्किल में एक ग्राहक को 50 जीबी डेटा मिलने की पुष्टि हुई है। यह एक सीमित अवधि के लिए पेश किया गया ऑफर लगता है और इसे वीआई ऐप पर एक्स्ट्रा डेटा ऑफर के रूप में लिस्टेड किया गया है। कंपनियां अक्सर ऐसे ऑफर सीमित अवधि के लिए ही पेश करती हैं। बता दें कि इसी तरह एयरटेल अपने चुनिंदा ग्राहकों को अक्सर फ्री 2 जीबी डेटा रहती है।
वीआई का महंगा प्लान
1 साल वाले प्लान की बात करें तो वीआई 1499 रु वाले प्लान के अलावा एक महंगा प्लान भी पेश करती है। इसके 2,595 रु वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की ही है। इस में आपको 2 जीबी हाई स्पीड डेटा बेनेफिट मिलेगा। साथ ही आपको सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। वीआई 2599 रु वाले प्लान में रोज 100 एसएमएस भी देती है।
एयरटेल का 2698 रु वाला प्लान
एयरटेल के 2,698 रु वाले प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिनों की ही है। यानी आपको एक बार मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद एक साल का आराम मिल जाएगा। इस प्लान में एयरटेल आपको रोज 2 जीबी डेटा देगी। इस हिसाब से आपको साल में कुल 730 जीबी डेटा ऑफर मिलेगा। एयरटेल के इस प्लान में वॉयस कॉलिंग हर नेटवर्क पर पूरी तरह से फ्री रहेगी। साथ ही आपको एक साल का डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। पैक में फ्री हैलोट्यून्स, फ्री ऑनलाइन कोर्स, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक भी मिलेगा। फास्टैग खरीदने पर आपको 150 रु का कैशबैक भी मिलेगा।
0 Comments