भारतीय कपास निगम लिमिटेड ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह कंपनी भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन आती है. कंपनी में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के 95 पदों पर नियुक्तियां निकली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी सीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट cotcorp.org.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. जिन अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए अप्लाई करना हो वह 7 जनवरी 2021 तक अप्लाई कर दें.
भारतीय कपास निगम लिमिटेड में जूनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) पद के लिए वाणिज्य में स्नातक होना चाहिए. जूनियर असिस्टेंट (जनरल), जूनियर कॉमर्शियल एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए अभ्यर्थी को कृषि में स्नातक होना चाहिए. इसके अलावा मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) के लिए एग्री बिजनेस मैनेजमेंट या एग्रीकल्चर में एमबीए और मैनेजमेंट ट्रेनी (एकाउंट्स) के पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास सीए या सीएमए या एमबीए या एमएमएस या एमकॉम की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 नवंबर 2020 को अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे करें अप्लाई
सीसीआईएल भर्ती 2020-21 के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां दिए गए रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके नये पेज पर दिये गये निर्देशों को पढ़कर अपना आवेदन सबमिट करना होगा.
0 Comments