काम की खबर: अब WhatsApp पर मिलेगी PNR Status और ट्रेन की लाइव लोकेशन की जानकारी,जानें व्हाट्सऐप नंबर





व्हाट्सऐप पर चेक करें PNR

अब रेलवे से संबंधित जानकारियों के लिए आपको अलग-अलग वेबसाइटों पर सर्च करने की जरूरत नहीं है। अब आपको ट्रेनों की लाइव स्टेटस और PNR स्टेटस की जानकारी व्हाट्सऐप पर ही मिल जाएगी। मुंबई के एक स्टार्टअप Railofy ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए लोगों को अपने पीएनआर स्टेटस (PNR status) के साथ-साथ ट्रेन की इन्फार्मेशन, ट्रेनों की लाइव स्टेटस समेत कई अहम जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी। इसमें लोगों को अब व्हाट्सऐप की सर्विस भी ऐड हो गई है, जिसमें लोगों को अपने पीएनआर की जानकारी, लाइव स्टेशन अलर्ट समेत सारी जानकारी समय-समय पर WhatsApp पर मिलती रहेगी।

किस नंबर पर शेयर करना होगा व्हाट्सऐप

इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को ऐप में दिए व्हाट्सऐप नंबर पर अपना PNR नंबर भेजना होगा, जिसके बाद आपको समय-समय पर आपकी यात्रा से जुड़ी जानकारी मिलती रहेगी। व्हाट्सऐप के लिए 91 98811 93322 पर अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद से आपको इसी नंबर से पीएनआर स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी। वहीं ये भी पता चल जाएगा की आपका टिकट कंफर्म हुआ कि नहीं। आपकी जर्नी से पहले आपको अलर्ट भी मिलता रहेगा। टिकट कंफर्म होने पर सीट और बर्थ डीटेल भी मिलती रहेगी। वहीं ट्रेन की लाइव स्टेटस की जानकारी मिलेगी, जिसके आपको पता चलता रहेगा कि आपकी ट्रेन टाइम से है कि नही।

Post a Comment

0 Comments