भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां, दोनों टीमों के बीच फिलहाल सम्मानित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के पास 1-1 अंक है और अब तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में 7 जनवरी से खेला जाने वाला है।
मगर इससे पहले टीम इंडिया के सामने बड़ा समस्या आकर खड़ी हो गई है। दरअसल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल सहित टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़कर एक होटल में खाना खाया फैन के गले भी मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया है। अब यदि इस मामले में आगे खिलाड़ियों पर एक्शन लिया जाता है, तो तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन पर असर साफ देखने को मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें तीसरे टेस्ट में मौका मिल सकता है।
सिडनी टेस्ट में 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
1- बरकरार रहेंगे मयंक अग्रवाल
टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले कुछ वक्त से लगातार बल्ले के साथ संघर्ष करते नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए अब तक दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह सिर्फ चार पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना सके।
परिणामस्वरूप ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचे रोहित शर्मा को मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
मगर फिलहाल जिस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की यदि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नियमों के उल्लंघन के चलते नहीं खेल पाते हैं, तो कप्तान अजिंक्य रहाणे मयकं अग्रवाल को ओपनिंग पोजिशन पर बरकरार रख सकते हैं।
2- रिद्धिमान साहा
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के भी सिडनी टेस्ट में खेलने पर स्थिति साफ नहीं है। ऐसे में अब यदि पंत इन कारणों के चलते सिडनी टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं, तो यकीनन कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम में मौजूद व बेहतरीन विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को दस्तानों की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।
असल में कप्तान विराट कोहली ने एडिलेट टेस्ट में साहा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन विकेटकीपर ने बल्ले से टीम के लिए कुछ खास रन नहीं बनाए थे। जिसके बाद ही दूसरे मैच में अजिंक्य रहाणे ने ऋषभ पंत को शामिल किया और साहा को बेंच पर बैठा दिया।
पंत को पहली पारी में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 29 रन बनाए। इसलिए माना जा रहा था कि ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में बरकरार रखा जाएगा। मगर अब परिस्थितियों को देखते हुए पंत की जगह साहा को मौका मिल सकता है।
3- केएल राहुल
सीमित ओवर क्रिकेट में अपने बल्ले की धाक दिखाने के बाद टेस्ट टीम में वापस लौटे केएल राहुल को अब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए दोनों ही मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया गया है।
मगर अब यदि शुभमन गिल नियमों के उल्लंघन के चलते बाहर होते हैं, तो ये केएल राहुल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए बड़ा मौका बन सकता है।
असल में सिडनी टेस्ट में गिल व रोहित द्वारा ओपनिंग की जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब यदि ये दोनों ही खिलाड़ी सिडनी टेस्ट से बाहर होते हैं, तो मयंक अग्रवाल के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं।
यदि राहुल को ये मौका मिलता है, तो वह यकीनन इस मौके को अच्छी तरह भुनाकर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की और टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। बताते चलें, गिल को बॉक्सिंग डे टेस्ट में मौका मिला था, जहां युवा खिलाड़ी ने आत्मविश्वास भरी 45 व 35* रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
0 Comments