पिता नहीं हैं, मां जब-जब बहन की शादी तय करती तो लड़के वालों को आपत्तिजनक तस्वीर भेज देता था चचेरा…








हम मजबूर हैं, यह रिश्ता लिखने को…वरना रक्षाबंधन और भाई दूज मनाने वाले देश में ऐसे पापियों के लिए यह रिश्ता नहीं है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी उसे भाई नहीं, कसाई कहेंगे। समाज के लिए सबक भी है भास्कर की यह खबर। खबर यह है कि एक लड़की के पिता बहुत पहले गुजर चुके हैं। मां जब-जब बेटी की शादी तक करती तो लड़के वालों के पास अपनी चचेरी बहन की आपत्तिजनक तस्वीर भेज देता था चचेरा भाई।


चचेरी बहन का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टक्कर मोर मोहल्ले का है। सनकी भाई एक बार बहन का रिश्ता तुड़वा चुका है। उसकी हरकतों से तंग आकर बहन ने पुलिस को साफ कह दिया है कि अगर दुबारा उसे तंग किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। रिश्ते का चचेरा भाई अपनी बहन का घर बसने नहीं देना चाहता है। जब भी उसका कहीं रिश्ता लगता है तो वह उसकी आपत्तिजनक तस्वीर उसके ससुराल वालों को भेज देता है। एक बार उसकी इसी हरकत से उसका घर बसते-बसते उजड़ गया। थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उसने दोबारा कांड कर दिया। इस बार पुलिस ने उसे सीधे सलाखों के पीछे भेज दिया।


सीवान में तय हुआ था रिश्ता
बहन का पहला रिश्ता सीवान में तय हुआ था। अपनी चचेरी बहन का रिश्ता तुड़वाने के लिए उसने सीवान में उसके ससुराल वालों को आपत्तिजनक तस्वीर भेज दी। इस बात को लेकर पिछले 8 दिसंबर को बवाल हुआ था। ससुराल के लोग छपरा पहुंचे थे। सारी बातें जानने के बाद बहन के द्वारा भगवान बाजार थाने में भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके बाद से वह बेल पर था। बहन के होने वाले ससुराल वालों के द्वारा भी उसे समझाया गया था। उस दौरान रिश्तेदारों के द्वारा इस बात को दबाया गया, लेकिन वह युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।


चेतावनी के बाद भी नहीं बाज आ रहा था भाई
लड़की के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है। अपने चचेरे भाई की इन हरकतों के कारण युवती और उसकी मां दोनों काफी परेशान थे। इस दौरान उस लड़की के द्वारा अपने चचेरे भाई को हिदायत भी दी गई थी कि वह अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके द्वारा आत्महत्या कर ली जाएगी। बावजूद इसके उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा था।


युवती ने पुलिस पर दबाव बनाया तो हुई गिरफ्तारी
सनकी भाई ने दुबारा बहन के ससुराल वालों को आपत्तिजनक फोटो भेजा। जिस पर ससुराल वाल छपरा पहुंचे। युवती ने भगवान बाजार थाना पुलिस को पूर्व में दर्ज कराई गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि अगर पुलिस इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएगी। युवती के दबाव पर भगवान बाजार थाना पुलिस ने सनकी भाई को बीती रात गिरफ्तार कर लिया।


अबकी नहीं टूटेगा रिश्ता
सनकी भाई की हरकतों को इस बार कोई असर नहीं पड़ेगा। युवती के होने वाले ससुराल वालों ने कहा कि उन्हें वायरल फोटो से कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग शादी के लिए रजामंद है। दोषी को सजा मिलनी ही चाहिए थी। इसमें युवती का कोई दोष नहीं है।


Post a Comment

0 Comments