रोहित-ऋषभ टीम के साथ सिडनी जाएंगे या नहीं, आ गई फाइनल खबर!







ब्रिस्बेन टेस्ट पर संकट के बादलों के बाद सिडनी टेस्ट को लेकर एक अच्छी खबर आई है. हाल में भारत के पांच खिलाड़ियों के कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने की खबर आई थी. जिसके बाद अब ये जानकारी मिली है कि भारत का पूरा दल एक साथ ही सिडनी के लिए रवाना होगा. इस खबर के साथ उन सभी रिपोर्ट्स पर विराम लग गया है. जिसमें कहा जा रहा था कि भारत के दल के पांच खिलाड़ियों को मेलबर्न में आइसोलेट रहना पड़ेगा, जबकि बाकी टीम चार जनवरी के दिन रवाना हो जाएगी.

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को नए साल के दिन एक रेस्टोरेंट में अनजान से मिलने की खबरों के बीच आइसोलेशन में रखा गय था. लेकिन अब ये पांचों खिलाड़ी पूरे भारतीय दल के साथ चार जनवरी को सिडनी रवाना होंगे.

Bc mere saamne waale table par gill pant sharma saini fuckkkkkk pic.twitter.com/yQUvdu3shF

— Navaldeep Singh (@NavalGeekSingh) January 1, 2021


भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में जांच की. जिसमें खिलाड़ियों को फाइन किया जाएगा. लेकिन वो पूरी टीम के साथ ही मेलबर्न से रवाना होंगे.

प्रोटोकॉल तोड़ने के मामले में भारतीय टीम पर लग रहे आरोपों के बीच टीम इंडिया के अंदर से एक सूत्र ने कहा है कि टीम इसे पूरी तरह से  बेबुनियाद आरोप मानती है. क्योंकि पूरी टीम ने पिछले दो महीने से सभी नियमों का सख़्ती से पालन किया है.

चार जनवरी के दिन दोनों टीमें सिडनी पहुंच जाएंगी. जहां पर वो सात जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट की तैयारियों में लग जाएंगी. दोनों टीमों को 31 दिसंबर के दिन सिडनी पहुंचना था. लेकिन कोरोना वायरस के ताज़ा मामलों की वजह से दोनों टीमों को कुछ दिन के लिए मेलबर्न में ही रोका गया.

चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ मौजूदा समय में 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. सीरीज़ का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से शानदार कमबैक किया है. उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.

सीरीज़ के तीसरे मैच से पहले रोहित शर्मा का टीम से जुड़ना उनके लिए एक और अच्छी खबर लेकर आया है.

Post a Comment

0 Comments