रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कभी निराश नहीं करता। वह हर बार कुछ ऐसा प्लान मार्केट में लेकर आता है जिसे उनके ग्राहकों के पॉकेट पर असर ना पड़े। साथ ही कम बजट में बेहतर और बढ़िया प्लान मिल सके।
रिलायंस जियो (file pic )
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कभी निराश नहीं करता। वह हर बार कुछ ऐसा प्लान मार्केट में लेकर आता है जिसे उनके ग्राहकों के पॉकेट पर असर ना पड़े। साथ ही कम बजट में बेहतर और बढ़िया प्लान मिल सके। कंपनी के कई ऐसे सस्ते प्लान हैं, जो यूज़र्स को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट देती है।
मिलेगा फ्री कालिंग
बता दें , ग्राहकों को सस्ते कीमत वाले रिचार्ज में भी रिलायंस जियो फ्री कालिंग सेवा दे रही है। तो आइए जानतें है उन सस्ते प्लान्स के बारे में।जियो के 149 रुपये वाले प्लान में जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त मिलता है, जिससे जियो सिनेमा,जियो सावन जैसी ऐप्स हैं। Jio के 149 रुपये वाले प्लान के बारे में, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल..
149 रुपये वाला प्लान
जियो के सस्ते प्लान में से एक 149 रुपये वाला प्लान यूज़र्स को 24 दिनों की वैलिडिटी डेटा है। आप सिर्फ 149 का रिचार्ज करा कर हर दिन 1GB डेटा रोज़ पा सकते है। यानी की 24 दिन में 24 GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यही नही इसके साथ ही आपको इस 149 वाले प्लान में आपको हर सदीं 100 sms भी दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें, कि इस प्लान में यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है। कॉलिंग के लिए आपको jio-to-jio और अब तो बाकी नेत्विर्क पर भी ग्राहकों को फ्री कालिंग सेवा दी जा रही है।
0 Comments