'शर्मा जी का बेटा भी 'Beef' खाता है', रोहित शर्मा पर जमकर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को बायो बबल के नियम तोड़ने के चलते आईसोलशन में भेज दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये फैसला तब लिया जब मेलबर्न में शुक्रवार को एक इनडोर रेस्टोरेंट में भारत के पांच खिलाड़ी (रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और ऋषभ पंत) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन अब टेस्ट टीम के उपकप्तान को फैंस ने किसी और वजह से भी लताड़ लगाई है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस फैन ने बिल की तस्वीर पोस्ट की थी उस बिल में beef (गांय का मांस) का ऑर्डर भी देखा जा सकता है। अपने स्टार खिलाड़ियों को ऐसा करते देख भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है और रोहित शर्मा पर जमककर भड़ास निकाली है। आइए देखते हैं कि रोहित शर्मा पर लोगों ने किस तरह से अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Beef pic.twitter.com/KwXh6WUzTk

Read More

— (@vigil_nte) January 2, 2021


Your vada pav king is eating beef???????? @Oye_Jahazi

— Diksha (@BrahmaandKiMaa) January 2, 2021


Sharma ji ka ladka bhi beef khata hai

— सनकी v3.0 (@snkii__) January 2, 2021


Janwar jesa khake Itna sab coke inko diet wali chaiye

— Mask (@Mr_LoLwa) January 2, 2021


Vada pav thik tha ye beef pav gadbad h

— Satyam (@monutex) January 2, 2021


कुत्तों की तरह जानवर खाये है।

— AP (@alok_19) January 2, 2021


रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम से अलग कर दिया गया है, लेकिन फिर भी ये पांचों खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। बीसीसीआई और सीए इस मामले की जांच कर रहे हैं और यह निर्धारित करने की कोशिश कर रहे हैं कि खिलाड़ियों द्वारा बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है या नहीं।

मेलबर्न के एक रेस्टरोरेंट में नवलदीप नाम के फैन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें ये पांचों खिलाड़ी खाना ऑर्डर करते हुए दिख रहे हैं। टेबल पर बैठे पांच खिलाड़ियों का वीडियो नवदीप सिंह के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था।



Post a Comment

0 Comments