सौरव गांगुली को टीम इंडिया का ऑलटाइम ग्रेट कैप्टन माना जाता है। उन्होंने टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया और उनके करियर को सही दिशा दी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली को टीम इंडिया का ऑलटाइम ग्रेट कैप्टन माना जाता है। उन्होंने टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान और मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया और उनके करियर को सही दिशा दी। एक बार युवराज और हरभजन के कारण ही गांगुली कप्तानी छोड़ने वाले थे। युवी ने कपिल शर्मा के शो पर इस कहानी का खुलासा किया था।
कपिल शर्मा ने कहा, ‘‘भज्जी पाजी और युवी पाजी इतने शरारती हैं कि इनके कारण सौरव दादा कप्तानी छोड़ने वाले थे।’’ इस पर युवी ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते थे कि वो कप्तानी से इस्तीफा छोड़ें। 2 अप्रैल की बात है जब हम पाकिस्तान के खिलाफ कोच्चि में खेल रहे थे। फिर हमने कहा कि इंडिय-पाकिस्तान का माहौल है। माहौल काफी सीरियस हो गया है। हमने थोड़ा फन करने का प्लान बनाया। मैंने और भज्जी ने प्लान बनाया कि दादा की स्टेटमेंट अपने प्लेयर के बारे में बनाते हैं। फिर हमने एक नकली पेपर बनाया।’’
युवराज ने कहा, ‘‘पेपर में लिखा था कि युवराज अपने गेम को लेकर सीरियस नहीं है। हरभजन सिंह मेरी बात नहीं सुनता और राहुल द्रविड़ मुझे सपोर्ट नहीं करता। ऐसे करते हुए हमने सबके बारे में उनकी स्टेटमेंट बना दी। अगले दिन सुबह हमने सभी लड़कों को इस बारे में बता दिया। दादा टॉस करने जाने वाले थे। हमने उन्हें रोका और कहा कि हमें आपसे बात करनी है। अन्य खिलाड़ियों ने भी कहा कि अभी बात करनी है।’’
युवराज ने आगे सुनाया, ‘‘हमने उन्हें पेपर देते हुए कहा कि ये सीट और आपने प्लेयर के बारे में ये सब कहा है। जैसे ही दादा ने उस स्टेटमेंट को पढ़ा तो उनका मुंह टमाटर की तरह लाल हो गया। उन्होंने कहा कि अगर मैंने ऐसा काम किया है तो मैं आज इस्तीफा दे दूंगा। राहुल द्रविड़ को थोड़ा तरस आ गया। उन्होंने कहा कि दादा अप्रैल फूल है। जैसे ही उन्हें पता चला कि सब लड़के हंस रहे हैं तो वे मुझे और भज्जी को मारने दौड़े थे।’’
0 Comments