आगरा: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर में 9 की मौत



आगरा में नेशनल हाईवे 19 पर भीषण हादसे में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर हो गई. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई.


आगरा में हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो के उड़े पर्खचे. हादसे में 9 लोगों की मौत

आगरा. आगरा में नेशनल हाईवे-19 पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई और एक ने अस्पताल जाते ही दम तोड़ दिया. हाईवे पर दो अलग साइड से आ रही गाड़ियों में भिड़ंत हो गई. स्कॉर्पियो और कंटेनर में हुई टक्कर से हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो एत्मादपुर से आ रही थी जो डिवाइडर पर चढ़कर गलत साइड आ गई. वहीं दूसरी तरफ की सड़क पर रामबाग से कंटेनर आ रहा था जिसकी टक्कर स्कॉर्पियो से हुई. नौ लोगों की मौत हुई और तीन को गंभीर हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है.

आगरा में हाईवे पर सुबह 5.15 बजे हादसा हुआ. इसके बाद हाईवे पर जाम लग गया. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो हादसे से पहले बेकाबू हो गई थी और डिवाइडर पर चढ़ गई. वहीं सड़क के दूसरी साइड पहुंचने पर कंटेनर से भीषण टक्कर हुई. स्कार्पियो में टक्कर होने के बाद कंटेनर के चालक और क्लीनर कंटेनर सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए. स्कार्पियो में टक्कर से उसके पर्खचे उड़ गए और सवारी गाड़ी के अंदर फंस गईं. बेहद मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में से घायलों को निकाल कर उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है

जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो तोड़कर अन्य लोगों को निकाला. बताया जा रहा है कि चालक समेत स्कार्पियो में 12 लोग सवार थे. इसमें से 9 की मौत हुई और 3 गंभीर रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.  आठ लोगों ने हादसे के बाद मौके पर और एक ने अस्पताल पहुंच कर दम तोड़ा. तीन का इलाज जारी है. हादसे का शिकार हुई स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है. पुलिस गाड़ी नंबर से मृतकों और घायलों शिनाख्त में लग गई है. वहीं हाईवे से कंटेनर और स्कार्पियो को हटवा कर जाम खुलवाने की कोशिश भी जारी है.

Post a Comment

0 Comments