इश्क में डूबी बेटी की पिता से बगावत, SP से फोन पर कर दी शिकायत, और फिर...


आगरा में परिजनों ने लड़की को लव मैरिज करने से मना किया तो उसने एसपी को फोन करके परिजनों से शिकायत कर दी. जिसके बाद एसपी ने पुलिस को गांव भेजा. पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की.


लड़की को लव मैरिज करने से मना किया तो एसपी को फोन करके परिजनों को शिकायत कर दी. प्रतीकात्मक तस्वीर

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक लड़की ने लव मैरिज करेन के लिए एसपी से परिजनों की शिकायत कर दी. दरअसल, बेटी ने पिता को लव मैरिज करने की बात बताई. पिता और परिजनों ने लव मैरिज करने के लिए इंकार की दिया. जिसके बाद लड़की ने एसपी को फोन लगा दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाया.

ये मामला आगरा के एक गांव का है. लड़का परिषदीय स्कूल में टीचर है. लड़का और लड़की एक अलग-अलग जाति के हैं. जिस वजह से इस विवाह को करने के लिए परिजन नहीं मान रहे हैं. इस बारे में महिला थाना प्रभारी एकता सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों में विवाह की बात चल रही है. फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है. 

लड़का और लड़की आपस में प्यार करते और शादी करना चाहते हैं. लड़की ने जब ये बात अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद लड़की ने बुधवार रात को एसपी से फोन करके शिकायत कर दी है. एसपी के निर्देश के बाद बरनाहल थाने की पुलिस गांव पहुंची और परिजनों से बात की. 

महिला पुलिस युवती को महिला थाने ले गई. जहां परिजनों को भी बुलाया गया. लड़की से बात करने के बाद पुलिस ने परिजनों को दोनों की शादी के लिए समझाया है. दोनों पक्षों में बात चल रही है और अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Post a Comment

0 Comments