एडवांस टेक्नोलॉजी : अब पिता भी बच्चों को दूध पिला पाएंगे





छोटे बच्चो को पालना और मां की तरह बच्चे को संभालना किसी और के बस की बात नहीं होती। ऐसे में अगर कोई पिता को बच्चा संभालने की जिम्मेदारी दे दे तो आप भी जानते हैं क्या होगा।



लेकिन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ती दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक ऐसी खोज होती है जो आश्चर्य में डाल देती है। इसी बीच उस चीज का अविष्कार किया गया है, जिससे दुनिया के सभी पिता को काफी खुशी होगी। जानिए क्या खास वजह और अविष्कार।



जापान की कंपनी डेंटसु ने एक डिवाइस डिजाइन किया है, जिसकी मदद से पुरुष भी बच्चों को दूध पिला पाएंगे। ये डिवाइस एक खास रिपोर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसके मुताबिक पति-पत्नी में तनाव की एक बड़ी वजह बच्चों की फीडिंग है। यह एक ऐसा काम है, जो पूरी तरह से मां के हिस्से आता है।

डेंटसु ने जो डिवाइस तैयार किया है, वह असल में फॉर्मूला मिल्क का टैंक है, जिसे पहना जा सकता है। इसे महिलाओं के बनावट के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसे पहनकर पुरुष आराम से बच्चों को गोद में लेकर दूध पिला सकते है । कंपनी के अनुसार, यह डिवाइस इसलिए डिजाइन किया है कि ब्रेस्टफीडिंग को लेकर कपल्स का स्ट्रेस लेवल कम हो और यह सिर्फ महिलाओं का काम नहीं रह जाए।


Post a Comment

0 Comments