24 घंटों के लिए बंद होने वाला है पबजी मोबाइल गेम,कंपनी ने बताई यह वजह।

पबजी मोबाइल गेम दुनिया मे सबसे ज़्यादा खेले जाने मोबाइल गेम है,आप इसकी दीवानगी का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि 2019 में भारत से बहुत से लड़को ने अपना खाना-पीना तक छोड़ दिया तथा कुछ ने अपने ही घर में चोरियां की थीं।




यदि आप भी पबजी के दीवानों में से एक हैं तो आपको लिए बड़ी खबर है।4 अप्रैल की रात 12 बजे पबजी मोबाइल गेम शटडाउन (बंद) जाएगा और 5 अप्रैल को रात 12 बजे के बाद खुलेगा। सीधे शब्दों में कहें तो पबजी मोबाइल कुल 12 घंटे बंद रहेगा।




अब सवाल यह है कि आखिर पूरे 24 घंटे तक पबजी क्यों शटडाउन रहेगा।तो इसका जवाब पबजी गेम की पैरेंट कंपनी Tencent ने चीन के सोशल मीडिया एप वीबो पर दिया है।कंपनी ने कहा है कि 24 घंटे के शटडाउन का निर्णय उन लोगों के लिए लिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई है, हालांकि कंपनी ने भारत में पबजी के शटडाउन को लेकर कुछ नहीं कहा है।




Post a Comment

0 Comments