डब्ल्यूएचओ ने अब भारत को लेकर बोल दी ऐसी बात कि खुश हो जाएंगे आप

 दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका इस समय कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। अभी तक सबसे अधिक संक्रमित लोग इसी देश में मिले हैं। इटली, अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में मरने वाले लोगों का आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में ज्यादा है। 

हालांकि पीएम मोदी द्वारा सही समय पर लिए गए फैसले के कारण कोरोना वायरस का प्रभाव भारत में ज्यादा नहीं हुआ है।  इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने पिछले महीने ही पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया था। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पीएम मोदी के इस कदम की प्रशंसा की है। डब्ल्यूएचओ के विशेष दूत डॉक्टर डेविड नाबरो ने पीएम मोदी द्वारा भारत में लॉकडाउन को जल्दी लागू करने को दूर की सोच बताया है। उन्होंने इसे सरकार का साहसिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे भारत की जनता को कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लडऩे का मौका मिलेगा। 

गौरतलब है कि पीएम मोदी द्वारा समय पर लॉकडाउन की घोषणा करने से भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा नहीं पहुंची है। जबकि अन्य देशों में ये संख्या लाखों के पार पहुंच गई है। 

Post a Comment

0 Comments