रंगोली के सपोर्ट में आईं कंगना तो जवाब में फराह ने कहा- किसी समुदाय के प्रति नफरत गलत



फराह खान अली और कंगना रनौत


रंगोली चंदेल का जब से ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है, इस बात पर बहस तेज हो गई है कि आखिर सही कौन है. कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए अपनी बहन का सपोर्ट भी किया और देश में ट्विटर को बंद करने की मांग भी उठाई. अब क्योंकि कंगना ने अपनी बहन का समर्थन किया, इसलिए फराह खान अली ने बिना वक्त गंवाए कंगना के वीडियो पर अपना रिएक्शन के साथ-साथ रंगोली को नसीहत भी दी है.


फराह खान अली ने कंगना के लिए ट्विटर पर एक लंबी पोस्ट लिख दी है. उन्होंने पोस्ट के जरिए रंगोली को और ज्यादा जिम्मेदार होने की हिदायत दे दी है. वो लिखती हैं- रंगोली ने अपने ट्वीट में नाजी शब्द का प्रयोग किया था. उन्होंने मुल्ला और सेकुलर मीडिया को गोली मारने की बात कही थी. अब मेरी रंगोली से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. वो एक एसिड अटैक पीड़िता हैं और अपने आप को एक समाजिक कार्यकर्ता भी बताती हैं. ऐसे में उन्हें अपने ट्वीट के प्रति ज्यादा सावधान रहना चाहिए. किसी एक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाना गलत है. उम्मीद करती हूं उन्हें उनकी गलती का एहसास होगा.

कंगना ने किया रंगोली का बचाव

बता दें कि कंगना रनौत ने एक वीडियो के जरिए ना सिर्फ इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी बल्कि लोगों के सामने अपनी बहन को निर्दोष भी बताया था. कंगना ने वीडियो में कहा था कि उनकी बहन ने किसी भी विशेष समुदाय के खिलाफ कोई नफरत नहीं फैलाई है. कंगना ने इस बात पर भी जोर दिया था कि रंगोली ने अपने ट्वीट में कहीं भी मुस्लिम नरसंहार की बात नहीं की है. कंगना ने सरकार से ट्विटर को बंद करने की मांग भी की थी.

Post a Comment

0 Comments