रेलवे में निकली हजारों पदों की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, 9 जुलाई है आखिरी तारीख



गुवाहाटी।

रेलवे में हजारों पदों की भर्ती निकली है जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आखिरी तारीख 9 जुलाई रखी गई है। यह भर्ती 2792 पदों के लिए की जा रही है जिसमें परीक्षा भी नहीं होगी। इस वैकेंसी के जरिए पूर्वी रेलवे डिवीजन्स में खाली पद भरे जाएंगे।

पद नाम - एक्ट अप्रेंटिस
पद संख्या - 2792 

ऐसे करें आवेदन—
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2020 को दोबारा शुरू की गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख अब 9 जुलाई 2020 है। आवेदन का लिंक आगे दिया जा रहा है। 

आवेदन शुल्क—
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। महिलाओं व अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। 

जरूरी योग्यताएं— 
इन पदों के लिए रेलवे ने उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास मांगी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट हो। 

उम्र सीमा
आवेदक की उम्र 15 से 24 साल के बीच निर्धारित है। आरक्षण के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा। आयु की गणना 30 मार्च 2020 तक की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments