कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच तेलंगाना में ऑनर किलिंग ( Honour Killing ) की घटना से सनसनी फैल गई. कॉलेज में पढ़ने वाली 20 वर्षीय लड़की को उसके माता-पिता ने मृत्यु के घाट ( daughter Murder ) उतार दिया. पुलिस ( Police ) के अनुसार,
लड़की बिना विवाह के गर्भवती हो गई थी व उसने गर्भपात कराने से मना कर दिया था. इस बात से खफा माता-पिता ने उसकी मर्डर कर दी. यही नहीं घरवालों ने बदमानी के भय से लड़की को कई दिनों तक कमरे में बंद रखा.
अबॉर्शन कराने से किया मना
मामला तेलंगाना के जोगुलांबा-गड़वाल जिले के कालुकुंतला गांव का है. पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय लड़की आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह अपने गांव वापस आ गई. कुछ दिनों बाद घरवालों को पता चला कि वह बिना विवाह के ही गर्भवती है. घरवालों ने लड़की को अबॉर्शन के लिए बोला तो उसने मना कर दिया.
दूसरी जाती का था प्रेमी
गर्भवती होने की बात पता चली तो लड़की ने घरवालों को प्रेमी के बारे में बताया. लेकिन, वह दूसरी जाति का निकला. ऐसे में परिवार वालों ने विवाह से मना कर दिया. इस बात से नाराज घरवालों ने लड़की की मर्डर की साजिश रच दी. लड़की को मर्डर से पहले कई दिनों तक उसे घर में ही एक कमरे में कैद रखा गया, ताकि परिवार वालों की बदनामी ना हो.
अंतिम संस्कार में खुला मर्डर का राज
शनिवार को पिता भास्करराय ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेटी की मर्डर कर दी, लेकिन उन्होंने गांव में समाचार फैलाई कि उनकी बेटी की तबीयत बेकार होने की वजह से उसकी मृत्यु हो गई. जब परिवार वाले लड़की का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. सरपंच की मदद से अंतिम संस्कार को रुकवाया गया व मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उसके बाद मर्डर का खुलासा हुआ. पूछताछ में माता-पिता ने राज खोल दिया व अपना क्राइम स्वीकार किया. जिसके बाद दोनों को अरैस्ट कर लिया गया.
0 Comments