हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज के नए मामलों में कुल 296 नए पॉजिटिव मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, जो अब तक के नए मामलों की सबसे बड़ी गिनती है। हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों में यह तीसरी बार रिकॉर्ड टूटा है, इससे पहले बीते दिन ही 265 नए मामले व 29 मई को 217 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज हुए। वहीं आज सुबह तक 106 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए जा चुके थे। इसके इतर आज दो मौतें भी रिकॉर्ड में दर्ज हुई हैं, जो फरीदाबाद में हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा में अब तक कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले 2652 मिले हैं, जिनमें से 1063 केवल गुरुग्राम से 418 फरीदाबाद से, सोनीपत से 233, झज्जर से 103 केस हैं। हालांकि, अबतक प्रदेश में 1069 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1560 है।
आज के नए मामलों में जिलेनुसार सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम से 160 मिले, रोहतक से 45, फरीदाबाद में 26, सोनीपत से 21, पलवल से 9, अंबाला से 7, भिवानी से 6, फतेहाबाद से 5, करनाल, सिरसा से 4-4, जींद से 3, झज्जर व पानीपत से 2-2, कुरुक्षेत्र व नारनौल से 1 कुल 296 मामले सामने आए हैं। वहीं आज ठीक होने वाले मामलों में पानीपत से 7, कुरुक्षेत्र से 4, नारनौल से 2 व कैथल से 1 कुल 14 मरीज ठीक हुए हैं।
0 Comments