नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ( Paresh Rawal ) ने चीनी सामान के विरोध में आवाज उठाई है. चीन संग सीमा पर विवाद (India-China Dispute) के बीच परेश रावल ने फ्लिपकार्ट और अमेजन समेत अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से चीनी और भारतीय सामानों पर लेबल चस्पा करने की बात कही है.
परेश रावल ने एक ट्वीट में लिखा- 'हैलो अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और अन्य ऑनलाइन वेबसाइट्स. अगर आप चीनी सामान को बेच रहे हैं तो कृपया उन पर एक डिस्क्लेमर जोड़िए. आपका ग्राहक होने के नाते मैं जानना चाहूंगा कि कहां का प्रोड्क्ट खरीद रहा हूं.'
Paresh Rawal
✔@SirPareshRawal
Hello Amazon, Flipkart, Snapdeal and all the other online merchants, if you are selling Chinese goods, kindly ensure that you put a disclaimer on them. As your customer, I would like to know the origin of the product that I am buying.#BoycottChineseProducts
परेश रावल के इस ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फ्लिपकार्ट और अमेजन के पास पहले से ही बहुत ज्यादा चीनी निवेश है. आपको लोकल वेंडर से ही सामान खरीदना शुरू करना होगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं भी यही कहना चाहता हूं सर, लेकिन आपके जैसा मशहूर व्यक्ति इस बात को उठाएगा तो मुहिम जरूर रंग लाएगी. इसके अलावा अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी परेश रावल की बात से सहमति जताई है.
आपको बता दें कि चीन का सीमा पर रवैया देखकर देशवासियों में गुस्सा है. लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से चीनी सामान के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. वहीं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने सीमा पर चीन का रवैया देखते हुए चीनी सामान के बहिष्कार के कैंपेन में तेजी लाने का फैसला लिया है. सीएआईटी ने सरकार से चीनी कंपनियों को दिए गए ठेकों को फौरन कैंसिल करने और भारतीय स्टार्टअप में चीनी कंपनियों के निवेश को वापस करने के नियमों को बनाने की अपील की है.
0 Comments