बिना सेना के भी पावरफुल है दुनिया के यह देश, नाम जान रह जाएंगे हैरान

किसी भी देश की ताकत का अंदाजा उसके सैनिकों की ताकत के से लगाया जाता है. इस हिसाब से जिस देश के पास सबसे ज्यादा सैनिक और सबसे ज्यादा हथियार होते हैं, वह देश सबसे ज्यादा ताकतवर माना जाता है। फिलहाल आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास कोई सेना नहीं है। आप भी इन देशो के बारे में जान लीजिये।


लिचटेंस्टाइन



आर्थिक व्यवस्था खराब होने के कारण यह देश आर्मी का खर्चा नहीं उठा पा रहा था इसेलिए यहां की सरकार ने यहां की सेना को ही बैन कर दिया.


मोनेको



इस देश ने 17 वी शताब्दी में आर्मी ताकत को अलग कर दिया था. अब अपनी सुरक्षा के लिए वह दो छोटी मिलिट्री यूनिट हमेशा सक्रिय रखते हैं.


आइसलैंड



इस देश में वर्ष 1869 से कोई आर्मी नहीं है, और इसने यूनाइटेड स्टेट के साथ अपनी सुरक्षा का एग्रीमेंट किया हुआ है.


डॉमिनिका




वर्ष 1981 में आर्मी की कुछ विषम गतिविधियों के कारण से इस देश ने सेना का परित्याग कर दिया था। अब यहाँ की पूरी सुरक्षा पुलिस के हाथों में है।


ग्रेनाडा


अमेरिका के हमले की वजह से यहाँ की सरकार ने वर्ष 1983 में हमेशा के लिए सेना को अपने क्षेत्र से दूर कर दिया है.


Post a Comment

0 Comments