Petrol Diesel Price Today 20 June 2020: देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार 14वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में पेट्रोल की 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 20 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) और अन्य प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..
शहरपेट्रोल (रुपये/लीटर)
दिल्ली78.88
मुंबई85.77
चेन्नई82.27
कोलकाता80.62
नोएडा79.97
रांची79.11
पटना82.12
लखनऊ79.79
डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली77.67
मुंबई76.11
चेन्नई 75.29
कोलकाता 73.07
नोएडा70.33
रांची73.84
पटना75.21
लखनऊ70.25
बता दें कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे। देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है और स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं।
रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
0 Comments