उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में अकाउंट्स ऑफिसर की भर्तियां





उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में लेखा अधिकारी (अकाउंट्स ऑफिसर) के पदों पर 30 वैकेंसी निकली हैं। इनमें से 4 पद अनारक्षित हैं। 3 पद ईडब्ल्यूएस, 03 पद ओबीसी, 18 एससी और 2 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से www.uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई है। लिखित परीक्षा अगस्त माह में हो सकती है। 

शैक्षणिक योग्यता : C.A./l.C.W.A. 

वेतनमान - वेतन मैट्रिक्स लेवल - 10 में वेतनमान 56100 - 177500 रुपये एवं भत्ते उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में लागू, नियमानुसार देय होंगे। 

आयु की अधिकतम सीमा - 40 वर्ष । यूपी के एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से होगी। 

चयन 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (200 अंक) एवं इंटरव्यू (25 अंक) के आधार पर किया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर बनेगी। 
लिखित परीक्षा में 200 अंकों के 200 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से श्रेणीवार रिक्तियों के तीन गुने अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

परीक्ष संभवत: लखनऊ, मेरठ, आगरा व वारणसी में होगी। 

आवेदन शुल्क
यूपी के एससी, एसटी वर्ग के लिए - 700 रुपये
अन्य सभी के लिए - 1000 रुपये 
आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चालान के माध्यम से जमा होगा।

Post a Comment

0 Comments