आजकल के भागम भरी ज़िन्दगी में हम इतने व्यस्त हो गए है कि हम अपना ख्याल रखना ही भूल गए है, इस भागम भरी ज़िन्दगी में हमें बहुत से प्रदूषण का सामना भी करना पड़ता है जिसकी वजह से हमारे त्वचे काले होने लगते है और हमें उसको टेंशन सताने लगती है, क्योंकि हर एक व्यक्ति अपने चेहरे को हमेशा खूबसूरत देखना चाहता है, तो चलिए आज हम आपको बताते है को अगर किसी लड़के का स्किन सावला होने लगा है तो वो कैसे अपने त्वचे को फिर से सुन्दर बना सकते है।.
यदि आपके चेहरे काले होने लगे है तो इसके लिए आप दही बेसन और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले इन तीनो को मिक्स कर लेना है उसके बाद अपने चेहरे पे लागाके स्क्रब करे फिर 15 मिनट बाद उसे पानी से अच्छी तरह धोले इसके आपके चेहरे के निखार हमेशा बरकरार रहेंगे.
चेहरे को गोरा बनाने के लिए आप चन्दन के पाउडर के एक चम्मच नींबू का रस और टमाटर के रस को मिलाले और उसका पेस्ट बनाके अपने चेहरे पे लगा ले फिर कुछ समय बाद उसे ठंढे पानी से धोले इससे आपके चेहरे तो सफ़ेद होंगे ही साथ ही साथ पिम्पल्स भी कम होंगे.
0 Comments