कार ड्राइविंग करते समय क्लच के साथ भूल कर भी न करें यह 5 गलतियां! वरना पड़ेगा पछताना

कार ड्राइविंग न केवल एक स्किल है बल्कि यह एक आर्ट है। जिस तरह से आपको अपने शरीर को बेहतर ढंग से बनाए रखने के लिए खास एहतियात की जरूरत होती है वैसे ही कार को भी ड्राइव करते समय खास बातों का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी होता है। ज्यादातर लोग ड्राइविंग के समय कार के क्लच के साथ कुछ गलतियां करते रहते हैं जिसके चलते समय से पहले ही क्लच खराब हो जाता है जिसका सीधा असर कार की लाइफ पर भी पड़ता है। आज हम आपको अपने इस लेख में पांच ऐसे ही प्वाइंट्स के बारे में बताएंगे जिस पर आपको खास ध्यान देने की जरूरत होती है। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में –


1- पिक-अप के लिए क्लच का प्रयोग: हर कोई चाहता है कि उसकी कार बेहतर पिक-अप दे और कम समय में ही रफ्तार पकड़ ले। इसलिए ज्यादातर लोग क्लच को दबाकर ज्यादा एक्सलेटर का प्रयोग करते हैं और एक झटके में क्लच को छोड़ते हुए कार को दौड़ाते हैं। ऐसा भूलकर भी न करें, इसका सीधा असर कार के इंजन पर पड़ता है। कार को आगे बढ़ाते समय क्लच और एक्सलेटर दोनों का बैलेंस बनाए रखना बेहद ही जरूरी होता है। कुछ युवा व्हील स्पीन दिखाने के लिए भी ऐसा करते हैं, इसके लिए आपको यह सिखना बेहद जरूरी है कि किस अनुपात में क्लच और एक्सलेटर का प्रयोग करें।

2- आधे क्लच पर चलाना: कुछ चालकों को देखा जाता है कि वो क्लच को पूरी तरह से रीलिज नहीं करते हैं और आधे क्लच पर ही कार को चलाते हैं। हालांकि यह स्लिंग क्लच से थोड़ा अलग है लेकिन इसका बुरा असर न केवल क्लच प्लेट पर पड़ता है बल्कि इससे इंजन भी प्रभावित होता है। इसलिए कार के आगे बढ़ते समय क्लच को धीमें धीमें छोड़ें और क्लच से पैरा हटा लें।

3- क्लच को फुटरेस्ट की तरह प्रयोग करना: यह हम सभी जानते हैं कि ड्राइविंग करते समय पैरों का थकना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप क्लच पैडल को फुटरेस्ट की तरह इस्तेमाल करें। यही वजह है कि कुछ प्रीमियम कारों में एक डेड पैडल भी दिया जाता है जिस पर चालक अपने पैर रख सके। जब आप क्लच पर पैर रखे होते हैं उस वक्त पैर का वजन क्लच पर दबाव डालता है और हल्का सा झटका भी क्लच को एक्टिव कर देता है, जो कि बुरी बात है। इसलिए क्लच को छोड़ने के बाद पैर को फ्लोर बोर्ड पर ही रखें।

4- क्लच को जल्दी से छोड़ना: कार ड्राइव करते समय क्लच को सही अनुपात में धीमें धीमें छोड़ना चाहिएं। यह गलती ज्यादातर नए चालकों के साथ देखने को मिलती है उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि क्लच को कैसे छोड़े, एक झटके में या जल्दबाजी में क्लच छोड़ने से न केवल कार बंद पड़ जाती है बल्कि इसका बुरा असर इंजन और क्लच प्लेट दोनों पर पड़ता है। इसके अलांवा बार बार ऐसा करने से क्लच प्लेट ओवरहीट भी होती है, जिससे उसके जलने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसा करने से बचें और सही तरीके से क्लच को छोड़ें।

5- बैलेंस करने के लिए क्लच का प्रयोग: ज्यादातर ड्राइवरों में देखा जाता है कि वो कार को बैलेंस करने के लिए क्लच और एक्सलेटर का प्रयोग करते हैं। यदि आप किसी ऐसे रास्ते पर ड्राइव कर रहे हैं जहां पर कार को बैलेंस करने में दिक्कत आ रही है तो ऐसी स्थिति में क्लच से कार को बैलेंस करने की कोशिश न करें। इस दौरान आप गति को धीमां कर सकते हैं या फिर ब्रेक का प्रयोग कर सकते हैं। कार को बैलेंस करने के लिए क्लच के प्रयोग करने के कारण क्लच प्लेट ओवरहीट होती है और कई मामलों में यह फेल भी हो जाती है।


Post a Comment

0 Comments