सिंह,धनु,कन्या,कर्क : – कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। इनकी नीच दृष्टि धनभाव पर पड़ रही है जिसके परिणामस्वरूप अप्रत्याशित रुप से धन हानि की संभावना भी बनती है अतः लेन-देन के मामलों में भी सावधानी बरतें। कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा।
अपनी जिद एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता वृद्धि होगी।शनिदेव इस राशि वाले लोगों के सभी दुखों का अंत करने जा रहे हैं, जिससे आपके घर परिवार में केवल खुशियां भरा माहौल बना रहेगा, शनिदेव इस राशि वाले लोगों को इतना पैसा देने वाले हैं कि इन्हें पैसे रखने के लिए 2-3 तिजोरी खरीदनी पड़ेगी,
ये भी पढ़े :-
किसी की आलोचना के पीछे भी आपके फायदे की बात छुपी हुई हो सकती है इसलिए हर तरह के विचार को विनम्रता से समझें, प्रेमी अपने साथी के प्रति अत्यधिक भावुक हो सकते हैं।
मीन,कुंभ,वृश्चिक,मकर : – विरोधी षडयंत्र रच सकते है। कोई लालच देकर गलत योजना में शामिल कर सकता है। मित्रों द्वारा लाभ की उम्मीद है। सामग्री का प्रवेश होगा। शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। गतिविधियाँ अनुकूल हो सकती हैं। सामग्री का प्रवेश होगा। दोस्तों के साथ बात करने में आनंद होता है। अच्छी खबर आ सकती है। भावनात्मक संबंधों में सावधानी बरतें।
0 Comments