कौन सा सीमेंट यूज किया भाई, सिर्फ बालू से बना दिया था क्या?' सत्तर घाट मामले पर हरभजन सिंह का तंज





पटना/गोपालगंज. आठ सालों में बन कर तैयार हुआ सत्तर घाट पुल ( Sattar Ghat Bridge) का एक एप्रोच रोड बुधवार को पानी के दबाव में बह गया था. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 16 जून को किए गए उद्धाटन के महज 30 दिन के भीतर ही एप्रोच रोड के इस तरह ढह जाने की यह घटना गुरुवार को देश के मीडिया में की प्रमुख सुर्खियों में रही.  इसी बीच राजनीति और अन्य जगत से जुड़े कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी और काम और मेटेरियल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. इसी क्रम में क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और पूछा कि क्या सिर्फ बालू से ही ब्रिज बना दिया था?

हरभजन सिंह ने तंज करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'नया ब्रिज?' कौन सा सीमेंट इस्तेमाल किया भाई... सिर्फ बालू से बना दिया क्या?' बता दें कि  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गोपालगंज में बने सत्तरघाट पुल का उद्घाटन किया था. इसी पुल से लगभग दो किमी दूर गोपालगंज की ओर एक 18 मी लम्बाई के छोटे पुल का पहुंच पथ कट गया. यह छोटा पुल गंडक नदी पर है जबकि सत्तरघाट पुल अभी भी सुरक्षित है.

हरभजन सिंह का ट्वीट


हालांकि इस मामले को लेकर खूब सियासत हुई. खास तौर पर बिहार के विपक्षी दलों ने इसे सत्तरघाट का पुल बताकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह करार दिया.  एनडीए में शामिल एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी इस घटना में उच्चस्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

गोपालगंज सत्तर घाट पुल का एप्रोच रोड ध्वस्त हुआ.


वहीं, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने  सत्तरघाट पुल का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जिस पुलि की बात हो रही है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और जो ब्रिज ढ़हा है, वह अप्रोच ब्रिज है और सत्तरघाट से दो किलो मीटर दूर स्थित है.  साथ ही साथ नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप भी लगाया.

Post a Comment

0 Comments