दिल्ली में अचानक से कोरोना पॉजिटिव केसो में बढ़ोतरी हुई, पिछले २४ घंटो में २५०५ नए केस।



दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 97 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 2505 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए जिसके बाद पॉजिटिव केसो की संख्या बढ़‍कर 97200 हो गई है. राहत की खबर यह है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट पहली बार 70% के पार हो गया हे. अब यह 70.22 फीसदी है. यानी कुल मरीजों में से 70 फ़ीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 2632 मरीज ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 68,256 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 55 मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई जिससे मरने वालों का आंकड़ा 3004 हो गया. पिछले 24 घंटों में 23,673 कोरोना टेस्ट हुए और अब तक कुल 6,20,368 टेस्ट हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 25940 एक्टिव केस हैं.


Post a Comment

0 Comments