कलायत पुलिस ने एक महिला को फ्रूटी में नशीला पदार्थ (alcoholic substance) पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने, वीडिया बनाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक प्राइवेट चिकित्सक व एक व्यक्ति सहित दो के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कलायत थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाले गांव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि जनवरी 2020 को बालू गांव स्थित चिकित्सक डा. मनोज कुमार व उसके सहयोगी गांव वजीरनगर के कर्मबीर सैनी ने उसे फ्रूटी में कोई नशीला पदार्थ पिला दिया।
इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बना ली तथा वीडियो वायरल करने के नाम पर 24 जून तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। यही नहीं आरोपियों ने उसे धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वे उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगे तथा उसकी वीडियो भी वायरल कर देंगे।
मामले की जांच अधिकारी कलायत थाने की सहायक उप निरीक्षक कुलदीप कौर ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
0 Comments