‘मस्जिद जाने से किसी भी हिन्दू का धर्म भ्रष्ट नहीं होता’, योगी आदित्यनाथ पर वरिष्ठ पत्रकार का तंज, लोगों ने कर दिया ट्रोल


वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष एक ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने रविवार (9 अगस्त, 2020) को ट्वीट कर कहा कि मस्जिद में जाने से किसी भी हिंदू का धर्म भ्रष्ट नहीं होता… सीएम योगी जी का भी नहीं होगा। ट्वीट के साथ उन्होंने एक खबर का लिंक भी शेयर किया है। खबर में मस्जिद उद्घाटन में बुलाने पर भी सीएम योगी के नहीं जाने पर मुस्लिम पक्ष ने जवाब दिया है।

इसमें ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ ट्र्स्ट ने कहा कि मस्जिद के साथ बनने वाली जनसुविधाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में योगी आदित्य नाथ को सीएम की हैसियत से बुलाया जाएगा। इसके सचिव अतहर हुसैन ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीएम योगी आएंगे और इसके लिए फंड देने में भी मदद करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिद उद्घाटन में सीएम को बुलाने की कोई योजना नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस्लाम धर्म में शिलान्यास का पत्थर रखे जाने का रिवाज नहीं है।

इधर पत्रकार आशुतोष के ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शुभ पंडित @ShubhPandit18 लिखते हैं, ‘हमने तो बहुत रोजा इफ्तार पार्टी करवा ली मंदिरो में अब जरा मस्जिदों में भी सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराओ योगी जी निश्चित रूप से आएंगे। मंदिर जाने से कौन सा मुल्ल्ला मौलवियों का मजहब भ्रष्ट होता है तो कभी उनके लिए भी मुंह खोल लिया करो।’ एक यूजर @theindiansss लिखते हैं, ‘लेकिन जो हिंदू धर्म को मानता नहीं वह आज कल जरूर मस्जिद के चक्कर लगा रहा है। मैं तुम्हारी बात कर रहा हूं। अपने धर्म अपने देश को गाली देना कहां तक जायज है।’

इसी तरह मधु @madhu_surana लिखती हैं, ‘मुस्लिम लोगों को बोलो दीपावली पर दीपक जलाओ, वंदे मातरम गाओ, मंदिर जाएंगे क्या? हर बात सिर्फ हिन्दुओं पर ही क्यों लागू होती है, कोई जबरदस्ती है क्या?’ रेणुका राजपूत @RinkiRajpoot17 लिखती हैं, ‘क्या बकवास लिखते रहते हो? आज सुबह से ऐसा लग रहा है जैसे कूट कूट के भगाया गया हो। दिमागी संतुलन ही सही नहीं लग रहा है। एक दलित दलित कर रहा है दूसरा योगी योगी कर रहा है।’ सचिन हिंदू @1sachin0 नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘आशुतोष को खुला चैलेंज करता हूं, आप मक्का में जा कर दिखाओ मै इस्लाम कबूल कर लूंगा और अगर ऐसा नहीं कर सकते तो हिन्दुओं के आस्था से खिलवाड़ करना बंद करो।’

Post a Comment

0 Comments