भारत के डर से अभिनंदन की रिहाई, BJP प्रवक्ता का राहुल पर तंज', एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाए थे, देखिए मोदीजी का कितना खौफ'

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) की रिहाई को लेकर पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक के दावे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा है, 'आपने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाए थे ना, देख लीजिए मोदी जी का कितना खौफ है।' पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था, खुदा का वास्ता अब इसको (अभिनंदन वर्धमान) वापस जाने दें क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।'




संबित पात्रा ने कहा- देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में

पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक का वायरल वीडियो शेयर करते हुए संबित पात्रा ने ट्वीट किया, आप सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे ना? जरा देखिए मोदी जी का क्या खौफ है पाकिस्तान में, सरदार अयाज सादिक बोल रहे है पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में की पाक के आर्मी चीफ के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना था ,कहीं भारत अटैक न कर दे!

वहीं बीजेपी नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है, 'दुश्मन मुल्क से सुनिए पीएम नरेंद्र मोदी के पराक्रम और शौर्य की गाथा और गर्व कीजिए। पाकिस्तान के सांसद ने बड़ा खुलासा किया है कि कैसे अभिनंदन को छोड़ने के पीछे भारत का खौफ था।'

क्या-क्या कहा पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने?

पाकिस्तानी सांसद अयाज सादिक ने पाकिस्तान की संसद में कहा, 'कुलभूषण के लिए हम अध्यादेश लेकर नहीं आए थे। इस सरकार ने एक-दो महीने अध्यादेश छिपाकर रखा था। हमने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इतनी एक्सेस नहीं दी थी जितनी इस सरकार ने दी है। अभिनंदन शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे, जिसमें इमरान खान ने आने से मना कर दिया था। कुरैशी के पैर कांप रहे थे, उनके माथे पर पसीना था। कुरैशी ने कहा था- खुदा के वास्ते अब ( अभिनंदन) इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला करने वाला है।'

जानें क्या था पूरा विवाद

फरवरी 2019 में पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने के लिए अपने फाइटर जेट भेजे थे। इसी क्रम में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 में उड़ान भरी थी। जो क्रैश हो गया था और पीओके में जा गिरा था। जिसके बाद अभिनंदन को पाकिस्तान आर्मी ने कब्जे में ले लिया था। हालांकि पाकिस्तान पर काफी दबाव बनाया गया, जिसके बाद अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटाया गया था।

Post a Comment

0 Comments