अपने फैसले खुद तय करे दुसरो के फैसले से जिंदगी न जिए शानदार मोटिवेशन टिप्स


लग भग हर आदमी के जीवन में ऐसी बाते जरूर होती है जिनके बारे में सोचकर उसे बहोत
पछतावा होता हैं आपने कही पड़ा या सुना होगा की बहोत से लोगो को जो कुछ ऐसे काम छोड़ देदे है या उनको करते नहीं आपुर्च्युनिटी छोड़ने जैसे पछतावे होते है। समय को बेहतर ढंग से जीना, अच्छी आदतें ना बना पाना  थोड़ी अधिक कामयाबी या कोई स्किल हाँसिल ना करना यह भी इनमें शामिल होता है। लेकिन अगर अभी आप युवा है तो ऐसे कई कदम उठा सकते है।जो यह सुनिश्चित करे की ऐसे पछताओ से आपका कभी सामना ना हो।दरअसल यह हमारे आज किये गए फैसले होते है जो यह निर्धारित कर देते है कि हम भविष्य में किन्ही बातो को लेकर पछताएंगे या नहीं अगर आज से दस साल के बाद आप अपने फैसले के कारण पछताना नहीं चाहते तो लीडर्स की यह सलाह आपके जरूर काम आएगीअगर आप अभी खुद को सम्भाल लोगे तो आगे आपको भी ऐसे कभी पछताना नहीं पड़ेगा अभी और आज ही समय है।ये आपको तय करना है कि आपको क्या करना और कोनसी अपॉर्च्युनिटी मिस ना करना है।अगर आज आपका फैसला आप खुद ना कर पा रहे हैं और आपकी जिंदगी के फैसले किसी और के हिसाब से चलेंगे तो आपको फिर एक दिन पछताना ही पड़ेगा क्यों की कभी भी किसी और व्यक्ति के लिए गए फैसले हमारे लये गलत साबित हो सकते हैं और वो गलत इसलिए साबित होंगे क्यों की हम उस पर इतनी मेहनत कर ही नहीं पाएंगे। क्यों की वो भी उसे ही पता होगा की इसमें कितनी मेंहनत और किस तरह से किस एक्शन के साथ करना इसलिए आपकी जिंगदी के फैसले कोई लेने लगेगा तो आपकी जिन्दगी भी एक खिलौने की तरह ही रह जाएगी जो जिधर ले जाएगा उधर ही जाना पड़ेगा आप सलाह हजार से लीजिये पर फैसला वो ही कीजिये जो आपका दिल कहता है।आपके अंदर की आवाज सुनिये वो क्या कहती है फिर उसी पर काम कीजिये कुछ ऐसा कीजिये जो लोग आपके बारे में पड़े और कुछ हांसिल कर सके लोगो के सामने उदाहरण बने जो उनको  उत्साहित करे एक आप ही हे जो कर सकते हैं। और अगर आज आप नहीं करेंगे तो कोई और करेगा यह आपको तह करना है कि आपकी जिंगदी को किसी और के सपने को सच करने में लगाना है या खुद के सपने को पूरा करना है.

Post a Comment

0 Comments