रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न:-देखिए





Q.1 जिस देश ने पाकिस्तान सहित 12 देशों के आगंतुकों को विजिट वीजा जारी करने से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है?


Ans. यूएई


Q.2 भारत को अपना नौवां बोइंग P-8I निगरानी विमान जिस एयरोस्पेस कंपनी से प्राप्त हुआ है?


Ans. बोइंग


Q.3  जिस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है?


Ans. पाकिस्तान


Q.4 सरकार को विवाद से विश्वास स्कीम के तहत कुल जितनी कर राशि प्राप्त हुई है?


Ans.72,480 करोड़ रुपये


Q.5 भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अभी हाल ही में जिस मामले में केंद्र सरकार के लिए संबद्ध राज्य की सहमति को अनिवार्य कर दिया है?


Ans. सीबीआई क्षेत्राधिकार


Q.6  नवनिर्वाचित 17वीं बिहार विधान सभा के प्रो-टेम स्पीकर के तौर पर जिसने शपथ ली?


Ans. जीतन राम मांझी


Q.7  पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती कब मनाई जाती है?


Ans.19 नवंबर


Q.8  विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?


Ans.19 नवंबर


Q.9  वैक्सीन निर्माताओं में से जिसने दावा किया है कि इसकी कोविड -19 वैक्सीन 95 प्रतिशत प्रभावी है?


Ans. फाइजर


Q.10  वह राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सरकार जिसने मास्क नहीं पहनने के लिए 2000 रुपये का जुर्माना लगाने की घोषणा की है?


Ans. दिल्ली


Q.11 ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड और जिस राज्य सरकार ने राज्य में भारत के पहले कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट को शुरू करने के संबंध में चर्चा हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं


Ans. गोवा


Q.12 जिस राज्य की पूर्व राज्यपाल, साहित्यकार और बीजेपी नेता मृदुला सिन्हा का 18 नवंबर 2020 को निधन हो गया


Ans. गोवा


Q.13 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जितने देशों के आगंतुकों के लिए अस्थाई रूप से वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है


Ans. 12


Q.14 जिस फिल्म अभिनेत्री को हाल ही में भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है


Ans. ऋचा चड्डा


Q.15 उत्तरी अरब सागर में मालाबार नौसैनिक अभ्यास के दूसरे चरण की शुरुआत की गई, इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जिस देश की नौसेनाओं द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है


Ans. जापान


Q.16 इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल के बाद पहली बार 2021 में जिस देश के दौर पर जाने वाली है


Ans. पाकिस्तान


Q.17 एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल जिस राज्य में स्थापित किया जाएगा


Ans. महाराष्ट्र


Q.18 दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव का अंकुश लगाने के लिए 17 नवंबर को जिस दो देशों ने एक ऐतिहासिक रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए


Ans. जापान, ऑस्ट्रेलिया


Q.19 विश्व इकोनॉमिक फोरम (WEF) की ओर से जारी बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची में जितने भारतीय शहरों को भी जगह दी गई है


Ans. चार


Q.20 वह देश जिसको फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022 के लिए मेजबानी का अधिकार दिया गया है


Ans. भारत


Post a Comment

0 Comments