89 की उम्र में एक बार फिर पिता बनने जा रहा है यह खिलाड़ी, आधी से भी कम उम्र की है बीवी



नई दिल्ली। दुनिया की सबसे तेज कार रेसिंग खेल फॉर्म्यूला वन के पूर्व खिलाड़ी और चीफ एग्यूक्यूटिव बर्नी एक्लेस्टोन 89 की उम्र में एक बार फिर से पिता बनने जा रहे हैं। उम्र के इस पड़ाव में एक बार फिर से पिता बनने को तैयार बर्नी काफी उत्साहित हैं। बर्नी की पत्नी फैबिना की डिलिवरी जुलाई में होनी है जिनकी उम्र बर्नी की बड़ी बेटी देबोरेह से 21 साल कम है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक बर्नी की पत्नी फैबिना उनसे आधी उम्र की हैं और वह प्रेग्नेंट हैं जिनकी डिलिवरी जुलाई में होनी है।

इंग्लैंड की न्यूज वेबसाइट डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्नी और उनका परिवार फैमली में नया सदस्य जुड़ने की इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। फैबिना बर्नी की तीसरी पत्नी हैं। बर्नी की 3 बेटियां पहली 2 बेटियों से हैं। वह फैबिया से शादी करने से पहले दो शादियां कर चुके थे।

बर्नी की तीसरी पत्नी हैं फैबिना, 2012 में की थी शादी

28 अक्टूबर 1930 को यूके में जन्मे बर्नी ने साल 1952 में आइवी बैमफॉर्ड विवाह किया था। इसके बाद बर्नी एक्लेस्टोन ने 1985 में मॉडल स्लाविका से शादी रचाई थी, जो साल 2009 में टूट गई। इसके बाद उन्होंने 2012 में फैबिना फ्लॉसी से विवाह किया था।

डेली मेल से हुई बातचीत में बर्नी ने अभी भी खुद को जवान बताते हुए कहा, 'इसमें कुछ भी अजीब नहीं है? मुझे तो आज भी 29 और 89 की उम्र में कोई अंतर नहीं दिखता।'

बर्नी ने कहा रिटायरमेंट का यही नुकसान है

उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भी इससे बेहद उत्साहित हैं। वह बीते कुछ सालों से इस पल का इंतजार कर रही थी और अब मैं खुश हूं कि जब मैं चला जाऊंगा तब उसका ख्याल रखने के लिए कोई और होगा। एक्लेस्टोन ने बताया कि 89 की उम्र में उनके फिर से पिता बनने की खबर से उनकी बेटियां भी उत्साहित हैं।

इस मौके पर बर्नी ने मजाक करते हुए कहा कि रिटायरमेंट का यही नुकसान है। उन्होंने कहा,' जब आप रिटायर हो जाते हैं तो यही होता है।'

इस उम्र में बेहतर हो सकती है पैरेंटिंग स्किल्स

उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि उम्र के इस पड़ाव पर पिता बनने से मेरी पेरंटिग्स स्किल्स और बेहतर हुई होंगी।'

उल्लेखनीय है कि फॉर्मूला वन में चीफ एग्जीक्यूटिव बनने के बाद बर्नी एक्लेस्टोन ने इस खेल में नई क्रांति ला दी थी। वह साल 1978-2017 तक फॉर्मूला वन के चीफ एग्जूक्यूटिव पद पर काबिज थे। इस खबर के बीच एक्लेस्टोन ने बताया कि इन दिनों उनका परिवार बैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रति पूरी सावधानी बरत रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments