कोरोना: घर मंगवा रहे खाना, तो डिलीवरी लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान





दिल्ली में पिज्जा बॉय कोरोना पॉजिटिव


खाना लेते समय बरतनी होंगी सावधानियां


राजधानी दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के कोरोना पॉजिटिव होने से संकट गंभीर हो गया है. लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवरी सिस्टम को छूट थी, ऐसे में पिज्जा बॉय काम कर सकते थे. लेकिन जब एक पिज्जा बॉय कोरोना पॉजिटिव निकला, तो उसके संपर्क में आए 72 परिवारों को क्वारनटीन कर दिया गया. अब लोगों में सतर्कता बढ़ गई है और इस बात की चिंता है कि क्या ऑनलाइन खाना मंगवाना सुरक्षित है.

एक्सपर्ट्स की राय है कि अगर आप ऑनलाइन खाना मंगवा रहे हैं, तो आपको कई मोर्चों पर सतर्कता बरतनी होगी. ऐसे में किन चीज़ों का ध्यान देना जरूरी है, एक नज़र डालें...

• आपके घर पर कोई भी वेंडर आ रहा है तो सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें.

• खाने की डिलीवरी घर की चौखट से बाहर करवाएं.

• सामान की डिलीवरी कराते समय आप मास्क पहनें, हो सके तो ग्लव्स भी पहनें.

• डिलीवरी करने वाले व्यक्ति ने अगर मास्क नहीं पहना है तो सामान लेने से इनकार कर दें.

• पेमेंट डिजिटल मोड में ही करें.

• डिलीवरी लेने के बाद अच्छी तरह हाथ ज़रूर धोएं और खुद को सैनिटाइज़ करें.

• अगर सामान ऐसा है जिसे पानी से धोया जा सकता है तो ये तरीका भी अपनाएं.

• अगर खाने का सामान है तो उसे अच्छी तरह गर्म करके ही खाएं.

गौरतलब है कि साउथ दिल्ली के इलाके में पिज्जा डिलीवरी बॉय के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 72 परिवारों और 17 सहकर्मियों को क्वारनटीन कर दिया गया. ऐसे में इस बात पर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या घर पर खाना पहुंचाने का फैसला लॉकडाउन के दौरान आगे भी जारी रहेगा.

बता दें कि पिछले दो दिनों में दिल्ली में काफी कम मामले सामने आए थे, लेकिन गुरुवार को एक बार फिर पॉजिटिव केस में उछाल आया. दिल्ली में अब कुल केस की संख्या 1500 का आंकड़ा पार चुकी है, जबकि यहां पर 30 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

Post a Comment

0 Comments